बागपत, अक्टूबर 4 -- बालैनी क्षेत्र के रोशनगढ़ गांव में सुसराल आये युवक की मौत मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस पर कार्यवाही ना करने का आरोप लगाया। परिजनों ने कहा कि अगर कार्यवाही नही हुई तो मामले की शिकायत अधिकारियों से करेंगे। मेरठ के शेरगढ़ी निवासी 25 वर्षीय विनीत पुत्र प्रमोद तीन दिन पहले अपनी पत्नी को लेने के लिये रोशनगढ़ गांव में आया था। शाम के समय विनीत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी जिसके बाद मृतक के परिजनों ने सुसराल वालो पर जहर का इंजेक्शन लगाकर मारने का आरोप लगाया था और बालैनी थाने पहुँचकर हंगामा किया था। मृतक की माँ ने 6 लोगो के खिलाफ तहरीर दी थी। शनिवार को मृतक के परिजन थाने पहुँचे और पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही ना करने का आरोप लगाया। प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र मुरारी दीक्षित का कहना है मामले की जांच की जा रही...