गिरडीह, अक्टूबर 13 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। मुंडराडीह मे चाकू के हमले से हुई युवक की मौत के मामले में जुलेखा खातुन को गिरफ्तार कर रविवार को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह मामला बेंगाबाद थाना कांड संख्या 130/2025 से जुड़ा है। हालांकि घटना की रात में ही बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने जुलेखा के पति मकसूद अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले में जुलेखा खातुन को प्राथमिक अभियुक्त बनाया गया था। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापामारी जारी है। बताया जाता है कि इस मामले के अन्य आरोपी घर छोड़कर फरार हैं। बतला दें कि पैसे की लेन देन के सवाल पर कुछ दिनों पहले मुंडराडीह गांव में मकसूद अंसारी ने अनाउल अंसारी को चाकू मार दिया था। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हुए थे। गिरिडीह अस्पताल ले जाने के दौरान ...