सीतापुर, अगस्त 15 -- सिधौली, संवाददाता। सिधौली बुधवार को दरोगा की पिटाई से मौत के मामले में गुरुवार को आरोपी दरोगा मणिकांत को निलंबित करते हुए जेल भेज दिया गया है। वहीं, युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चेहरे समेत 11 चोटें आई है। जिससे पिटाई की बात स्पष्ट हो रही है। इसके अलावा आगे की कार्रवाई के लिए बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है। मंगलवार देर रात सिधौली के कटसरैया निवासी सत्यपाल यादव (26) को दरोगा मणिकांत ने हमराही के साथ मंगलवार देर रात जमकर पीटा था। पिटाई में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया और सीएचसी में उपचार के बाद उसको जिला अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों व आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे को जाम करके काफी देर तक हंगामा किया था। इसे लेकर उसके भाई ने दरोगा पर पिटाई का आरोप लगाया था। उसने कहा था कि सत्यप...