रुद्रपुर, नवम्बर 27 -- नानकमत्ता। पुलिस ने हादसे में युवक की मौत के मामले में डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। तरसेम सिंह पुत्र भाग सिंह निवासी बलखेड़ा ने थाने में दी तहरीर में बताया कि 18 नवंबर की शाम उनके बड़े भाई अमनदीप सिंह बाइक से खटीमा से नानकमत्ता लौट रहे थे। ग्राम सड़ासड़िया के पास हाईवे पर एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें अमनदीप की मौत हो गई। एसओ उमेश कुमार ने बताया कि बुधवार को मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...