लखीमपुरखीरी, सितम्बर 29 -- गोला-लखीमपुर रोड पर 22 सितम्बर की रात हुए सड़क हादसे में युवक की मौत के मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ग्राम रजागंज घुंघची निवासी विवेक कुमार पुत्र कृष्णा अवतार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसका भाई विनय कुमार 22 सितम्बर की रात करीब 10 बजे पैदल करनपुर जा रहा था। इसी दौरान ईको वैन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी थी। गंभीर हालत में विनय कुमार को सीएचसी फरधान ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...