गाज़ियाबाद, दिसम्बर 28 -- मुरादनगर। पाइपलाइन मार्ग पर सड़क हादसे में हुई युवक की मौत के मामले में पुलिस ने एक माह बाद रिपोर्ट दर्ज की है। नगर की महाजनान कॉलोनी निवासी सरोज देवी ने बताया कि 29 नवंबर को उनका पुत्र नीरज कुमार पाइपलाइन मार्ग पर जा रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जब उसे अस्पताल ले गए तो मृत घोषित कर दिया गया। महिला ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने एक माह बाद शनिवार रात को रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...