नैनीताल, जनवरी 21 -- नैनीताल। स्नोव्यू क्षेत्र में पहाड़ी से गिरकर जान गंवाने वाले युवक की पत्नी ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर बुधवार को कोतवाली में तहरीर दी है। बता दें कि बीते सोमवार की रात ब्रे-साइड सात नंबर निवासी भुवन राम आर्य अपने दोस्तों के साथ स्नोव्यू क्षेत्र में पार्टी करने गया था। इसी दौरान वह पहाड़ी से गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाली के एसएसआई दिनेश जोशी ने बताया कि तहरीर में किसी व्यक्ति पर सीधे तौर पर आरोप नहीं लगाए गए हैं। पुलिस मृतक के साथ मौजूद साथियों से पूछताछ कर घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...