रुद्रपुर, अगस्त 29 -- पंतनगर। युवक की मौत के मामलें में भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हाकिम सिह पुत्र शंकर सिह निवासी गोलगेट नगला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 17 अगस्त की सुबह वह अपने इ-रिक्शा से लालकुआं से अपने घर गोलगेट नगला आ रहा था। उनका भाई सुकुम सिंह और एक लड़का आशु ई-रिक्शा में बैठे थे। नगला बाईपास तिराहा से पहले अज्ञात ट्रक पीछे से ई-रिक्शा में टक्कर मार दी थी। हादसे में वह और आशु छिटककर कच्चे में गिर पड़े और मामूली घायल हुए, जबकि सुकुम सिंह को गंभीर चोटें आईं। उसे 108 एंबुलेंस से सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने बताया कि मामला दर्ज कर अज्ञात ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...