अयोध्या, अक्टूबर 6 -- अयोध्या,संवाददाता। मिल्कीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक युवक की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। आक्रोशित लोगों ने स्वास्थ्यकर्मियों व सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट की और अस्पताल में तोड़फोड़ भी की। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। इनायत नगर थाना क्षेत्र के अछोरा पूरे नागेश्वर पाण्डेय निवासी 35 वर्षीय सूरज यादव को रविवार देर रात सीने में तेज दर्द हुआ। लोग उन्हें निजी वाहन से सीएचसी मिल्कीपुर लाए। यहां मौजूद डॉ. महिपाल सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया और एम्बुलेंस बुलाई। हालांकि, फ़ौजी पवन कुमार यादव मरीज को जिला अस्पताल ले जाने के बजाय अपने वाहन में दोबारा बैठा लिया। उन्होंने सीएचसी में मौजूद डॉ. महिपाल सिंह, फार्मासिस्ट संतोष कुमार ...