पटना, जून 1 -- रुपये के विवाद को लेकर बिहटा थाने में तैनात चौकीदार, उसकी पत्नी और छोटे बेटे पर बड़े पुत्र की हत्या कर लाश गायब कर देने का आरोप लगा है। घटना आईआईटी थाना के मोलाहिनपुर गांव में बीते 27 मई की देर रात हुई जिसकी सूचना मृतक की पत्नी ने 30 तारीख को थाने में दी। इस मामले में चौकीदार राजेश पासवान, उसकी पत्नी बेबी देवी और छोटे बेटे चंदन पासवान को आईआईटी अम्हारा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब तक दीपक पासवान का शव बरामद नहीं हो सका है। मृतक की पत्नी के बयान पर पुलिस ने केस किया है। एसडीआरएफ की टीम सोन नदी में दीपक के शव को ढूंढ़ रही है। दीपक आईआईटी थाना के मोलाहिनपुर गांव का रहने वाला था। वारदात के रोज देर रात ही पैसा बंटवारा को लेकर दीपक और उसके पिता राजेश के बीच रुपये के बंटवारा को लेकर विवाद शुरू हो गया था। धीरे-धीरे विवा...