बांका, जून 7 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर के इंग्लिश मोड़ पुनसिया पथ पर मादाचक के समीप सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे में आए दिन दुर्घटना होती रहती है यहां तक कि एक सप्ताह पूर्व एक बाइक चालक की इसी जगह पर दुर्घटना में मौत हो गई थी। ग्रामीणों द्वारा बार-बार मांग किए जाने के बावजूद पथ निर्माण विभाग द्वारा इस सड़क की मरम्मती नहीं कराई जा रही है। इसका खामियाजा इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीर एवं वाहन चालकों को उठाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि करीब छह माह से यह सड़क जगह-जगह से टूट गई है तथा यहां बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। वाहन चालकों के अलावा आसपास के गांवों के लोगों को भी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि धोरैया क्षेत्र के एक बाइक चालक इस गड्ढे में गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गए तथा उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। लोगों ...