पीलीभीत, जुलाई 10 -- पीलीभीत। थाना गजरौला क्षेत्र के गजरौला कलां निवासी श्यामाचरन पुत्र प्यारेलाल ने गजरौला पुलिस को तहरीर दी। कहा कि उसने अपनी पुत्री क्षमता देवी का विवाह ओमपाल पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी ग्राम जादोपुर थाना दियोरिया कला के साथ फरवरी 2024 में तय किया था। जिसमें लड़के पक्ष के लोगों ने 6 लाख रुपए दहेज की मांग की थी। उसने अपनी पुत्री की 19 फरवरी 2024 को रोका की थी। जिसमें 2.51 लाख रुपये नकद ओमपाल के पिता द्वारिका प्रसाद पुत्र खरग सेन को दिए थे। लड़के के पिता 3.49 लाख रुपये की और मांग करने लगे। जिस कारण काफी दिनों तक शादी रुकी रही। 13 अप्रैल 2024 को ओमपाल के अचानक छत से गिर जाने के कारण मौत हो गई। उसने कुछ दिनों बाद ओमपाल के पिता द्वारिका प्रसाद से जब दहेज के दिए गए रुपये वापस मांगे तो वह टाल-मटोल करते रहे। करीब तीन-चार महीन...