एटा, सितम्बर 24 -- युवक की मौत के बाद प्रशासन चेता और परिवार की मदद के लिए आगे आया। बताया जा रहा है कि मृतक के परिवार को आवास बनवाया। इसके साथ ही जमीन भी दी जाएगी। मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन और बच्चों की पढ़ाई का भी खर्चा उठाया जाएगा। थाना मलावन के गांव सकतपुर निवासी हरी सिंह (40) पुत्र मुरारी लाल मजदूरी करते थे। मेहनत मजदूरी काफी साल पहले घर बनाया था। लेखपाल की जांच में पता चला कि जिस जगह घर बना हुआ है वह ग्राम समाज की जमीन है। जमीन को कुछ दिन पहले वन विभाग के नाम करते हुए पौधारोपण के लिए दे दी थी। हरी सिंह के पास जमीन न होने के कारण वह वही रह रहा था। वन विभाग ने घर से चंद कदम की दूरी पर टिनशेड डलवा दिया था और पुराने पक्के घर में ताला डाल दिया था। आरोप लगाए थे कि कुछ दिन पहले वन विभाग के कर्मियों ने आकर धमकाया था और घर पर बुलडोजर चलवान...