रुडकी, जुलाई 3 -- थाना क्षेत्र में 24 जून की रात को सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के छोटे भाई ने मंगलौर थाने में गुरुवार को तहरीर देकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। संजीव कुमार निवासी ग्राम अटौर, जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश ने तहरीर देकर बताया कि 24 जून की रात करीब 11:45 बजे उनके बड़े भाई कुलदीप कुमार को मंगलौर थाना क्षेत्र के शिवधारा ढाबा के पास एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। वह उत्तर प्रदेश पुलिस लाइन, मुजफ्फरनगर में तैनात थे। पुलिस ने घायल कुलदीप को चिकित्सालय में भर्ती कराया था। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि हादसे की जांच में...