प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 5 -- विश्वनाथगंज, हिन्दुस्तान संवाद। दो साल पहले युवक की मौत के बाद उसके बड़े भाई ने पत्नी पर ही हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। कोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार को एसडीएम रानीगंज की मौजूदगी में कब्र खोदकर मृतक का कंकाल निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। देल्हूपुर थाना क्षेत्र के शेखनपुर गांव निवासी शमशेर अली के पुत्र मो. इश्तियाक 4 जून 2023 को मौत हो गई थी। मामले में मृतक के बड़े भाई इमरान ने शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि इश्तियाक रात में घर पर मौजूद था। इस दौरान उसकी पत्नी तहसीन बानों ने अपने रिश्तेदार और अन्य लोगों के साथ मिलकर डंडे से पीटने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। मौत की सूचना पर वह घर आया तो भाई का शव चारपाई पर रखा था। जब तक उसको कुछ समझ में आता उसके भाई के शव की मिट्टी दे दी गई। मामले में कोर्ट ...