मथुरा, नवम्बर 17 -- थाना जमुनापार पुलिस ने युवक की मौत के आरोप में वांछित नामजद समेत दो को सिहोरा कट बरेली हाइवे से रविवार सुबह गिरफ्तार कर चालान किया। प्रभारी निरीक्षक जमुनापार विदेश कुमार ने बताया कि रविवार को उप निरीक्षक सतेन्द्र सिंह पुलिस टीम के साथ वांछितों की तलाश में भ्रमण पर थे। तभी सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने सिहोरा कट बरेली हाइवे के समीप से सुबह करीब दस बजे गैर इरादतन हत्या के आरोप में वांछित पूरन,रामहरी निवासीगण लोहवन, जमुनापार को गिरफ्तार कर चालान किया। बताते चलें कि 12 नवंबर की रात रोशन विहार कालोनी निवासी शिवकुमार को घर से लोहवन निवासी पूरन अपने साथ लेकर गया था। देर रात वह मृत अवस्था में सुखदेव नगर के समीप गोपाल हलवाई के प्लॉट के पीछे पड़ा मिला था। मृतक के भाई ने पूरन व दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने दो लो...