जहानाबाद, मई 9 -- गंभीर अवस्था में रेलवे ट्रैक के किनारे में मिला था व्यक्ति इलाज के दौरान मौत मखदुमपुर, निज संवाददाता शहर के मखदुमपुर में रहस्यमय मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। मंगलवार को मखदुमपुर डीह निवासी 40 वर्षीय सब्ब्नउद्दीन नामक व्यक्ति का मुसहर टोली स्थित रेलवे ट्रैक के किनारे घायल अवस्था में मिलता है। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से मखदुमपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां गंभीर हालत को देखते हुए वहीं चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मंगलवार को ही जिला अस्पताल ने बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया जहां बुधवार को इलाज के दौरान सब्ब्नउद्दीन की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद गुरुवार को परिजनों को सौंप दिया गया। इधर मुहल्ला और परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। लोगों का कहना है...