पूर्णिया, अप्रैल 12 -- मीरगंज, एक संवाददाता। युवक की मौत पर घायल दोस्त सड़क दुर्घटना बता रहा है जबकि मृतक के परिजन हत्या मान रहे हैं। मृतक की मां ने इसे लेकर हत्या का मामला भी दर्ज करा दिया है। दरअसल गुरुवार की देर शाम मीरगंज के बहेलिया स्थान और ईंट भट्टा के बीच एक युवक का शव मिला है जबकि दूसरा युवक घायलावस्था में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान मीरगंज नगर पंचायत वार्ड नम्बर 14 जामा मस्जिद टोला निवासी स्व. मो. मसीद के 22 वर्षीय पुत्र मो. छोटू के रूप में हुई। वही घायल व्यक्ति नगर पंचायत मीरगंज क्षेत्र के वर्मा कालोनी का दिलीप कुमार है जिसका उपचार पूर्णिया में चल रहा है। घायल युवक दिलीप कुमार के परिजनों ने बताया जाता है कि गुरुवार की देर शाम वहां से बाइक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने की टक्कर सूचना मिली थी। ...