लखनऊ, जून 19 -- रहीमाबाद फ्लाईओवर पर टहल रहे 24 वर्षीय अक्षय कुमार की मंगलवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। इसके बाद उसके ऊपर से कई वाहन गुजर गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पास से मिले कागज से उसकी पहचान की और परिवारीजन को सूचना दी। पुलिस के मुताबिक अक्षय मूल रूप से उन्नाव जनपद के औरास के भरकुंडी गांव का रहने वाला था। वह मानसिक रूप से बीमार था। किसी तरह घर से निकल कर रहीमाबाद फ्लाईओवर पर पहुंची। वहां किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी। इसके बाद शव पड़ा रहा। कई वाहन उसके शव के ऊपर से अंधेरे में गुजर गए। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव उनके भाई दीपू और सुनली के सुपुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...