काशीपुर, अप्रैल 26 -- दो भाइयों के झगड़े में बीच बचाव में हो गई थी बैंक कर्मी की मौत काशीपुर। संवाददाता। दो भाइयों के झगड़े में बीच बचाव करने गए बैंक कर्मी की मौत के मामले में पिता की तहरीर पर पुलिस ने भाइयों पर मुकदमा दर्ज किया है। कुण्डेश्वरी के निकट बिजली घर निवासी महक सिंह पुत्र स्व.धरमवीर ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि पथरी कालोनी निवासी कपिल व संजय उर्फ संजू पुत्रगण विजेन्द्र की घर के सामने रोड पार संजू हेयर सैलून नाम से दुकान है। आरोप लगाया दोनों भाई और उनके पिता विजेन्द्र रोज शाम को लड़ते और गाली-गलौच करते थे। 22 अप्रैल की रात वह और उसका बेटा सुमित कुमार जो बैंक में चपरासी था। भांजा गौरव कुमार पुत्र सुक्खी सिंह, परिचित रोहित कुमार पुत्र धीर सिंह निवासी कुण्डेश्वरी घर के सामने बैठकर बातें कर रहे थे। इस दौरान कपिल और संजू दुकान के स...