जहानाबाद, सितम्बर 1 -- मेहंदीया (अरवल ) मेहंदिया थाना क्षेत्र के सरवरपुर ग्राम में सोमवार की दोपहर एक युवक की मृत्यु की खबर से ग्राम में एकाएक सनसनी फैल गई एवं शोक की लहर व्याप्त हो गई। गौरतलब हो कि सरवरपुर ग्राम निवासी एवं अवकाश प्राप्त सेना के जवान धीरेंद्र कुमार यादव के पुत्र दीपक कुमार की मौत पटना के नशा मुक्ति केंद्र में हो गई। बताया जाता है कि दीपक कुमार नशा का बहुत आदी था और कई तरह के नशा से इसके परिजन परेशान थे। जिसको लेकर इसके परिजन बीते दो दिन पहले पटना के एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराये थे। सोमवार की दोपहर उसी नशा मुक्ति केंद्र से इसकी मौत की सूचना मिली। मौत की सूचना के बाद पूरे सरवरपुर ग्राम में एकाएक सनसनी फैल गई एवं शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीण नंद यादव सहित अन्य ने बताया कि दीपक की उम्र 24 वर्ष थी। वह धीरेंद्र कुमार का इ...