देवरिया, अक्टूबर 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के गरुलपार लकड़ी हट्टा के रहने वाले एक युवक की भूमि व मकान कुटरचना कर बैनाम करा लिया गया है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने सात नामजद समेत कुल नौ लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज कर कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शहर के गरुलपार लकड़ी हट्टा के रहने वाले अफजालुरहमान का आरोप है कि उनकी मकान लकड़ी हट्टा में है। उनके घर के बगल में रहने वाली तारा देवी ने 2011 में अपनी जमीन उनकी मां नूरजहां के नाम से बैनामा कर दिया और उस भूमि व मकान पर कब्जा भी है। इस बीच तारा देवी ने भूमि व मकान का कूटरचना करते हुए एक व्यक्ति को बैनामा कर दिया है। अब वह मकान पर कब्जा करने के लिए धमकी दे रहा है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मोहम्मद सोयब निवासी रुद्रपुर बड़ी मस्जिद के पास, सुरैया परव...