आजमगढ़, अगस्त 1 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के महाजी देवारा जदीद (जमुनिहवा) गांव में बीते दिनों युवक की भाला मार कर हुई हत्या की घटना में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस ने बुधवार की रात में सहदेवगंज कुड़ही ढाला मार्ग के समीप से गिरफ्तार किया है। उनके पास से घटना में प्रयुक्त भाला भी बरामद हुआ। एक फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम लगी है। महराजगंज थाना क्षेत्र के महाजी देवारा जदीद (जमुनिहवा) गांव निवासी मनिराम से मंगलवार को बिजली के पोल पर तार हिलाने को लेकर विवाद हो गया था। गाली गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई थी। दूसरे पक्ष के लोगों ने भाला मार मनिराम की हत्या कर दी थी। मनिराम की पत्नी माली देवी की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए गांव के लोगों ने बुधवार को थाना का...