बदायूं, फरवरी 21 -- जिले में एक युवक की बेरहमी से पिटाई और उसे खींचते हुए ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक अन्य युवक पीड़ित को बेरहमी से मारते और घसीटते हुए नजर आ रहा है, जबकि जिस जगह युवक की पिटाई हो रही है। वीडियो में एक होमगार्ड भी मौके पर खड़ा दिखाई दे रहा है। वीडियो सिविल लाइन कोतवाली के पोस्टमार्टम हाउस के नजदीक का बताया जा रहा है। यहां पोस्टमार्टम हाउस पर रहने वाले एक युवक को एक युवक मोबाइल के विवाद में घसीटकर पीट रहा है। इस दौरान युवक के पास एक महिला भी मौजूद दिख रही है। बताया जा रहा है कि युवक को मोबाइल चोरी के शक में पीटा गया, हालांकि अभी तक इस मामले में किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। इस वायरल वीडियो ने मानवता को शर्मसार कर दिया है, क्योंकि इसमें हिंसा की सारी हदें पार होती ...