मुजफ्फरपुर, फरवरी 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। वायरल वीडियो के बैकग्राउंड में दबदबा बना रहेगा का गाना चल रहा है। साथ ही वीडियो में लास्ट एक्जाम टाइम लिखकर वायरल किया गया है। वीडियो काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आरडीएस कॉलेज के पास का बताया गया है। हालांकि, 'हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है। बताया जा रहा है कि मैट्रिक परीक्षा के दौरान परीक्षा हॉल में कॉपी से नकल नहीं करने देने पर दो छात्रों के बीच तनातनी हुई थी। तत्काल मामला शांत करा दिया गया। एक छात्र ने दूसरे छात्र को देख लेने की धमकी दी थी। उसके बाहर निकलते ही धमकी देने वाले छात्र ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसे बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर बेल्ट और लात-मुक्के से...