मेरठ, जनवरी 5 -- सरधना देर रात मोहल्ला धर्मपुरा निवासी एक युवक की कुछ दबंग युवकों ने पिटाई कर दी। पिटाई करते हुए उसकी वीडियो बनाई और उसके परिजनों को भेज दी। परिजनों ने वीडियो देखकर आरोपियों से इसका विरोध जताया तो उनके साथ अभद्रता की गई। पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला धर्मपुरा निवासी जुबैर पुत्र नूरमोहम्मद ने बताया कि मोहल्ला घोसियान के कुछ युवकों से उसकी कहासुनी हो गई थी। देर रात उन युवकों ने उसे बीच रास्ते में रोक लिया। उन्होंने उसकी जमकर पिटाई की, जिससे वह घायल हो गया। एक युवक ने पिटाई का वीडियो बनाया और उसके परिजनों को भेज दिया। पीड़ित किसी तरह वह वहां से जान बचाकर निकला। उधर, युवक के परिजनों ने पिटाई का वीडियो देखा तो वह दंग रह गए। वे आरोपियों के यहां विरोध जताने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट व अभद्रता क...