गोड्डा, जनवरी 16 -- गोड्डा। बसंतराय थाना क्षेत्र में अवैध बालू कारोबारियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब आम नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे हैं। बीती देर रात बालू कारोबारियों द्वारा एक युवक को लाठी डंडे से बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिए जाने का मामला सामने आया है। घायल युवक का इलाज गोड्डा सदर अस्पताल में चल रहा है। घायल युवक की पहचान संतोष कुमार सिंह के रूप में हुई है। बताया गया कि संतोष कुमार सिंह बसंतराय क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में स्मार्ट क्लास संचालन का कार्य करते हैं। घटना के संबंध में घायल युवक ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उन्होंने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए बालू लदे ट्रैक्टर चालकों से धीरे वाहन चलाने का अनुरोध किया था, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। इसी बात को लेकर बालू कारोबारियों ने...