बरेली, फरवरी 15 -- बरेली। सुभाषनगर के खन्ना बिल्डिंग के पास रहने वाले अंकित वाल्मीकि के अनुसार, उसकी फर्जी आईडी बनाकर एक युवती को अश्लील मैसेज भेजे गए थे। उसके खिलाफ सुभाषनगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ जिसकी विवेचना में उसके खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिले। उसकी फर्जी आईडी बनाने वालों को उसने नोटिस भेजा। आरोपियों ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। बीते साल 10 मार्च को पंचम होटल के पास रमन भारद्वाज और उसके दो साथियों ने उसके साथ धक्कामुक्की की और जान से मारने की धमकी दी। मामले में कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...