काशीपुर, फरवरी 28 -- बरखेड़ापांडे निवासी एक युवक ने अपनी बहन के ससुराल वालों पर मारपीट, गाली गलौच करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि हमलावरों ने उसकी पीठ पर चाकू से प्रहार किया। तहरीर पर पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।आईटीआई थाना पुलिस को दी तहरीर में गांव बरखेड़ापांडे निवासी नवीन कुमार पुत्र अनूप सिंह ने कहा है कि उसकी बहन सारिका का विवाह गांव बांसखेड़ा निवासी दीपक कुमार पुत्र जग्गा सिंह से हुआ है। पति और ससुराल वाले उसकी बहन को प्रताड़ित करते हैं। 25 फरवरी को उसकी बहन सारिका ने फोनकर बताया कि उसका पति, ननद और देवर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। इस पर उसने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। वह अपनी बहन का हाल जानने के लिए उसकी ससुराल बांसखेड़ा पहुंचा तो घर के गेट पर ही उसके जी...