बेगुसराय, अप्रैल 18 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर थाना के महमदपुर मनोकामना मंदिर के समीप पीट-पीटकर 25 वर्षीय प्रवीण महतो की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस कांड का मुख्य आरोपी महमदपुर निवासी स्व. राजकुमार महतो के पुत्र गोपाल महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि 15 अप्रैल को नगर थाना के विष्णुपुर सुक्कन टोल निवासी सत्यनारायण महतो के पुत्र प्रवीण महतो को कुछ बदमाशों के द्वारा मारपीट कर हत्या कर दी गयी थी। सदर एसडीपीओ वन सुबोध कुमार के नेतृत्व में नगर थाने की पुलिस के द्वारा तकनीकि अनुसंधान व सूचना संकलन करते हुए घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी गोपाल महतो को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को दिये स्वीकारोक्ति बयान के अनुसार मुख्य आरोपी ने कहा कि प्रवीण कुमार के द्वारा पूर्व में किये गये काम का...