देवघर, मई 18 -- देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा थाना क्षेत्र के सातर गांव में मछली चोरी करने के आरोप में युवक को पीट पीट कर हत्या करने मामले में पुलिस ने शनिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस घटना के बारे में पूछताछ करने में लगी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार अहले सुबह की है। मृतक 30 वर्षीय संजय कापरी की पत्नी चंपा देवी के अनुसार मंगलवार मध्य रात्रि में गांव के ही एक व्यक्ति ने मछली मारने की बात कह कर घर से बाइक पर बैठ कर ले गया था। इसके बाद पूर्व दुश्मनी को लेकर करने का आरोप लगाते हुए गांव में अफवाह फैला दिया। गांव के कई लोग मौके पर पहुंचकर पति को तालाब के बगल स्थित एक...