देवघर, जून 3 -- देवघर,प्रतिनिधि। कुंडा थाना क्षेत्र सातर में मछली चोरी के संदेह में संजय कापरी नामक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या करने मामने में अबतक एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। अन्य दो आरोपी पुलिस पकड़ से फरार चल रहे हैं। पिछले दिनों फरार आरोपियों ने मृतक की पत्नी को केस उठाने की धमकी दे रहे हैं। जिससे मृतक की पत्नी व उसके परिवार के लोग परेशान हैं। घटना 26 दिनों पूर्व की है। जो कुंडा के सातर गांव स्थित एक तलाब में मछली चोरी के आरोप में लोगों ने पीट पीटकर हत्या कर दिया है। मृतक की पत्नी ने थाना में आवेदन देकर गांव के तीन लोगों के खिलाफ पती की हत्या पुरानी दुश्मनी के कारण करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...