किशनगंज, जुलाई 31 -- किशनगंज, संवाददाता। किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र के गुआबारी पंचायत के डुबाडांगी में मंगलवार को चोरी के आरोप में भीड़ द्वारा की गई पिटाई से युवक सब्बीर आलम की मौत मामले में पुलिस ने अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद से ही पुलिस की कार्रवाई जारी थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस सात लोगों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया था। वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है। कार्रवाई को लेकर किशनगंज एसपी सागर कुमार के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित किया गया है। एसपी सागर कुमार ने बुधवार को बताया कि मामले सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं एसपी ने बहादुरगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार को सतर्...