कौशाम्बी, फरवरी 16 -- सरायअकिल थाना क्षेत्र के इमलीगांव निवासी कमल उर्फ प्रदीप कुमार मिश्रा का आरोप है कि पड़ोसी उसकी फसल अपने जानवरों से चरा लेते हैं। 11 फरवरी को इसका उलाहना देने पर गाली-गलौज करते हुए पड़ोसियों ने पिटाई की थी। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ उसी रोज पुलिस को तहरीर दी थी। जांच के बाद रविवार को पुलिस ने आरोपी उमेश, उसके भाई भोला, पिता सुपाड़ी लाल व इनके परिवार के ही सूरजबली के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...