कौशाम्बी, फरवरी 23 -- चरवा थाना क्षेत्र के नोहरी का पूरा गांव निवासी संतोष कुमार पुत्र स्व. छेदीलाल ने बताया कि चार दिसंबर की सुबह वह खेतों की ओर जा रहा था। रास्ते में भाई लल्लू सिंह पटेल मिल गया और खेत की मेड़ काटने का आरोप लगाकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर अपने बेटे लालबाबू व शिवबाबू के साथ मिलकर पिटाई की। पीड़ित ने घटना की तहरीर तभी पुलिस को दी थी। एसपी से शिकायत के बाद शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...