बक्सर, फरवरी 16 -- ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के निमेज गांव के शंकर यादव उर्फ गुड्डू यादव के साथ दो दिन पहले मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने के आरोप में उसकी भाभी उषा देवी द्वारा थाने में गांव के ही दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी की दर्ज कराई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि मालगुजारी के रुपया लेने के विवाद में मारपीट की घटना हुई है। अभी भी घायल युवक का इलाज पटना में चल रहा है और वह पूरी तरह से होश में नहीं आ सका है। इसमें रौशन कुमार ओझा पिता रामायण ओझा व शशि ओझा उर्फ पहलवान ओझा पिता भरत ओझा को अभियुक्त बनाया गया है। प्राथमिक दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपित फरार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...