जौनपुर, जुलाई 10 -- जौनपुर, संवाददाता। केराकत कोतवाली क्षेत्र के नाऊपुर निवासी प्रदीप कुमार सोनकर उर्फ सोनू के साथ पैसे के लेन-देन के विवाद में पांच दिन पहले मारपीट हुई थी। इस मामले में पुलिस ने बुधवार की रात करीब दस बजे दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच की जा रही है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के आदेश पर हुई है। पीड़ित प्रदीप कुमार के अनुसार, घटना चार जुलाई की रात लगभग साढ़े नौ बजे की है। वह अपने साथी सूरज यादव के साथ कार से केराकत नया चौराहा के पास पहुंचे। उसी समय मोहल्ला शेखजादा निवासी अखिलेश सोनकर, बाबू और दो अन्य ने उनकी गाड़ी रोक ली। आरोप है कि प्रदीप को गाड़ी से खींचकर पहले सड़क पर मारा-पीटा गया, फिर एक दुकान पर लेजाकर पीटा गया। मारपीट के दौरान प्रदीप को बचाने पहुंचे मुकेश भास्कर निवासी निहालापुर और पवन मौर्य निवा...