कौशाम्बी, जून 5 -- प्रेमी युवक की पिटाई से आहत सरायअकिल थाना क्षेत्र की एक युवती ने बुधवार की शाम जहर निगल लिया। उसे प्रयागराज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। स्थानीय पुलिस ऐसी किसी भी घटना की जानकारी से इन्कार कर रही है। सरायअकिल थाना क्षेत्र की एक युवती का पड़ोसी गांव के युवक से प्रेम संबंध है। बताया जाता है कि बुधवार की शाम युवती ने प्रेमी को मिलने के लिए गांव के बाहर निर्जन स्थान पर बुलाया था। तभी युवती के परिवार वाले जानकारी पाकर वहां पहुंच गए और दोनों को आपत्तिजनक हालत में बातचीत करते हुए पकड़ लिया। इसके बाद भाई युवती को घसीटते हुए घर लेकर चला गया। बाकी परिवारीजनों ने युवक की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की। कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने के साथ ही लोकलाज का वास्ता देखकर युवक को छुड़ाया। छूटने के बा...