कुशीनगर, जून 2 -- कुशीनगर। रामकोला विकास खंड के अंजही में कचरा निस्तारण के लिए आरआरसी भवन प्रस्तावित है। बुधवार को भवन निर्माण के लिए मौके लेखपाल राजू प्रजापति, ग्राम प्रधान हरेंद्र यादव व पुलिस बल के साथ बिना किसी पूर्व सूचना के मौके पर पहुंच कर गांव के युवक धर्मपाल चौरसिया पुत्र राजेंद्र से कब्जा खाली करने को कहने लगे। युवक द्वारा पूछने पर बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के रामकोला पुलिस ने सरेआम युवक की पिटाई कर थाने ले जाकर चालान कर दिया। इससे नाराज लोगों ने रविवार को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि के नेतृत्व में विरोध जताया। सुबह ग्रामीण गांव के पंचायत भवन परिसर में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बलराम राव के नेतृत्व में युवक के खिलाफ हुये पुलिसिया कार्रवाई कर निंदा जताते हुये आक्रोश जताया। जिपंस प्रतिनिधि ने ग्रामीणों से लिखित शिकायती पत्र...