जौनपुर, मई 23 -- थानागद्दी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के भदवार गांव में मंदिर से दर्शन-पूजन कर लौट रहे एक युवक पर कुछ लोगों ने शुक्रवार को हमला कर दिया। जिससे युवक घायल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर चंदवक पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। शिवरामपुर खुर्द निवासी राजू यादव पुत्र भैयालाल यादव शुक्रवार की सुबह बाइक से वरैक्षावीर धाम दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह भदवार मोड़ से लगभग 300 मीटर अंदर पहुंचे तभी पहले से घात लगाए बैठे गौरव सिंह उर्फ गगन सिंह पुत्र रायसाहब सिंह, मंगल माली पुत्र मुन्ना माली निवासी भदवार तथा राज सिंह निवासी बेहड़ा ने उन्हें रोक लिया और लात-घूसे, डंडे व ईंट से हमला कर दिया। जिससे युवक घायल हो गया। राजू यादव ने बताया कि मारपीट के दौरान उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोगो...