कौशाम्बी, नवम्बर 26 -- मंझनपुर, संवाददाता। चरवा थाना क्षेत्र के रायभान का पूरा निवासी आलोक कुमार ने बताया कि 20 अक्तूबर 2025 को चरवा उत्तर थोक निवासी राजू कुशवाहा ने पुरानी रंजिश के चलते उसकी पिटाई की थी। इस दौरान जातिसूचक शब्दों का प्रयोग भी किया था। मामले में मंगलवार को पुलिस ने एससी-एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा कायम किया है। इसकी विवेचना सर्किल अफसर करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...