सुल्तानपुर, जुलाई 10 -- अखण्डनगर, संवाददाता उडुरी गांव में बुधवार की शाम को एक युवक की कई लोग मिलकर पिटाई कर रहे थे। जान बचाकर युवक पड़ोस के एक घर में घुस गया। इस पर हमलावरों ने युवक को शरण देने वाले पर फायर झोंक दिया और उसके परिवारीजनों को भी बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया। हमले में घायल युवक व अन्य सभी को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अम्बेडकर नगर के लिए रेफर कर दिया। अखण्डनगर थाना क्षेत्र के उडुरी गांव के विकास निषाद नामक युवक को गांव के ही करीब दो दर्जन लोग किन्हीं कारणों से हमला बोलकर पीट रहे थे। हमलावरों की पिटाई के दौरान पीड़ित युवक जान बचाकर गांव के ही जितेन्द्र सिंह (34) के घर में भागा। इस पर हमलावरों ने जितेन्द्र के पैर में गोली मार दी और जितेन्द्र के परिवारीजनों श्रवण कुमार सिंह (35)व पवन कुमार सिंह (50) पुत्र...