सुल्तानपुर, मई 16 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के जनकपुर व बस्ती पहाड़पुर में एक युवक की पिटाई कर दी गई। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में जनकपुर निवासी सुनीता ने बताया कि 14 मई की रात उनके घर के पास बारात आई थी। उनका बेटा शिवम बारात देख रहा था। तभी गांव के ही सम्राट और विजय ने अपने एक अज्ञात साथी के साथ मिलकर उसे पीटना शुरू कर दिया। पीड़िता सुनीता और उनके पति जब शिवम को बचाने आए तो आरोपियों ने उन्हें भी पीटा। थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...