संतकबीरनगर, जून 7 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के पठखौली गांव निवासी एक युवक को पुरानी रंजिश के चलते लाठी-डंडा और लात-मूका से मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। पुलिस ने तीन नामजद समेत एक अज्ञात हमलावर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में थाना क्षेत्र के पठकौली गांव निवासी राजकुमार पुत्र हरिशंकर ने वताया कि तीन जून की रात 9.30 बजे वह धनघटा स्थित जिम सेन्टर से वापस घर जा रहा था। रास्ते में मलौली पेट्रोल पम्प के नजदीक पुरानी रंजिश को लेकर पठकौली गांव निवासी विरेन्द्र पुत्र रामलाल तथा कुरमौल गांव निवासी दिलीप व विजय पुत्रगण राकेश तथा एक अज्ञात युवक एकजुट होकर उसे भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए लात-मूका और लाठी-डंडे से मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिए। हमले में उसे काफी चोटें आई हैं। आसपास के लोग बीच बचा...