अंबेडकर नगर, मई 7 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के निजामपुर रतिगर गांव में एक युवक को मारने पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव निवासी रामनरेश पांडेय पुत्र विश्वनाथ पांडे ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह सोमवार को सुबह आठ बजे अपने घर पर बैठा था। इसी दौरान उसके गांव के सत्यम वर्मा व शिवम वर्मा पुत्रगण रणविजय वर्मा आए और उसे मारने पीटने लगे और घर में तोड़फोड़ करने लगे। इसके बाद उसे खींच कर अपने घर ले गए जहां पर पृथ्वी पाल की पत्नी व शिवम की मां ने सत्यम वर्मा व शिवम वर्मा के साथ मिलकर उसे लाठी डंडों से बुरी तरह मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। मंगलवार को रामनरेश पांडेय के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हरकत में आई ...