बिजनौर, अक्टूबर 5 -- बिजनौर। सोशल मीडिया पर 'सनकी शूटर नाम की इंस्टाग्राम आईडी से एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वीडियो में कुछ लोग एक युवक को बेरहमी से पीटते दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित के पिता का आरोप है कि उन्होंने करीब डेढ़ महीने पहले इस घटना की तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव सब्दलपुर निवासी सलमान 22 अगस्त को नुमाइश देखने बिजनौर जा रहा था। रास्ते में गंज के पास कुछ युवकों ने उसे रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। इसका वीडियो भी बनाया। नोमान खान की इंस्टाग्राम आईडी से मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक के बाल पकड़कर थप्पड़ मारे जा रहे हैं और 'बाप कौन है कह...