बदायूं, मई 21 -- बदायूं के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के आंवला रोड पर दिनदहाड़े एक राहगीर की दबंगों ने पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ लोग एक युवक को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं जबकि आसपास खड़े लोग तमाशबीन बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले युवक बिसौली क्षेत्र के ही रहने वाले हैं और पहले भी ऐसे मामलों में उनका नाम सामने आता रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये दबंग अक्सर राहगीरों और स्थानीय लोगों से मारपीट करते रहते हैं लेकिन उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। घटना को लेकर लोगों में रोष है और लोग पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं। मामले में बिसौली पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस को जानकारी मिली कि दो व्यक्तियों के बीच किसी बात को लेकर क...