लखीमपुरखीरी, जनवरी 14 -- कोतवाली क्षेत्र के कुशमौरी गांव में मंगलवार शाम आपसी रंजिश को लेकर दबंगों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। लाठी-डंडों और लात-घूंसों से किए गए हमले में युवक के सिर में गंभीर चोटें आईं, बीच-बचाव करने पहुंची उसकी मां को भी आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। ग्राम कुशमौरी निवासी शीलू देवी पत्नी आनंद शुक्ला ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि 12 जनवरी की शाम करीब 8:30 बजे गांव के ही दिलीप शुक्ला, प्रदीप शुक्ला, पंकज उर्फ गुड्डू पुत्रगण इंद्रपाल शुक्ला और रोहित पुत्र बालकराम ने एक राय होकर उनके पुत्र शशिकांत शुक्ला के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों तथा लात-घूंसों से हमला कर दिया, जिससे शशिकांत के सिर में गंभीर चोटें आईं। शोर सुनकर जब शीलू देवी...