देवरिया, अगस्त 21 -- देवरिया। युवक की लाठी- डंडो से पिटाई करने के मामले में पुलिस ने तीन भाइयों पर मारपीट व धमकी का केस दर्ज किया है। 16 अगस्त की रात को मनबढ़ों ने युवक की पिटाई कर दी थी। शहर के सीसी रोड के रहने वाले आशिफ अंसारी पुत्र इत्याख अंसारी का आरोप है कि 16 अगस्त की रात को शहर के रामनाथ देवरिया काला गेट के रहने वाले आयुष, प्रियांशु व साहिल पुत्रगण जितेन्द्र चौरसिया ने अनायास ही लाठी व रॉड से पिटाई कर घायल कर दिए और जाते- जाते धमकी भी दे डाले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...