भागलपुर, अप्रैल 5 -- रसलपुर थानाक्षेत्र के भोलसर गांव के एक युवक का शव कहलगांव थाना की पुलिस को शुक्रवार की सुबह कैरिया पंचायत के सौर गांव के निकट एमजीआर रेलवे ट्रैक के पुल संख्या 15 के नीचे मिला। शव से कुछ दूरी पर युवक का मोबाइल भी पुलिस को मिला है। मृतक युवक का चेहरा पत्थर से बुरी तरह कुचला हुआ था। जिसको लेकर सामने से उसकी पहचान नहीं हो सकी। बाद में मोबाइल से फोन करने पर युवक की पहचान रसलपुर थानाक्षेत्र के भोलसर गांव निवासी स्व. धनंजय सिंह के पुत्र रॉबिन सिंह (18) के रूप में हुई। सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और रॉबिन की पहचान की। मृतक रॉबिन के छोटे भाई जॉनी ने बताया कि हमलोगों के घर के पास दुर्गा स्थान परिसर में यज्ञ हो रहा है। भैया साढ़े आठ बजे तक मेला में एक पान की दुकान में बैठे हुए थे। उसने बताया कि भैया को किसी का फोन आया तो वह...